BIG NEWS : ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस, अगर आपको भी है कोई जानकारी, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, घटना मंदसौर के इस थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

BIG NEWS : ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस, अगर आपको भी है कोई जानकारी, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, घटना मंदसौर के इस थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

मंदसौर। YD नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा नीमच फास्ट पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार तड़के लगभग 4 बजे पिपलियामंडी और मन्दसौर के बीच की बताई जा रही है। YD नगर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। 

बताया जा रहा है कि ये जिला अस्पताल में भर्ती था और अपना नाम बद्रीलाल बताता था, 28 अगस्त की पिपलियामंडी 108 जिला हॉस्पिटल छोड़ कर गई थी। ये जानकारी मिली है, पुलिस ने बताया कि इसकी उम्र करीब 55 वर्ष 5 फिर 5 इंच, कलर गेहूं जैसा है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

YD नगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उक्त व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो +91 91097 19546,  +917587633732 पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें, जिससे मृतक के परिजनों को सूचित किया जा सके।