NEWS: जिला पुलिस नीमच के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, ये टीम रही विजेता, पढ़े खबर

जिला पुलिस नीमच के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

NEWS: जिला पुलिस नीमच के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, ये टीम रही विजेता, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में नीमच जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन स्थित मैदान पर दो दिवसीय अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का समापन हुआ। 

जिसमे नीमच पुलिस, नीमच पुलिस SAF, राजस्व, आरटीसी सीआरपीएफ, होमगार्ड पुलिस, जिला प्रेस क्लब, अभिभाषक संघ व नगरपालिका ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 7 मैच खेले गये। जिसमे फाइनल आरटीसी सीआरपीएफ व नीमच पुलिस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुवे पुलिस टीम 90 रन ही बना सकी। 91 रन के लक्ष्य को आरटीसी सीआरपीएफ द्वारा अंतिम ओवर में 3 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। 

कार्यक्रम के समापन में अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किये गए। जिसमे अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट अज़हर मोहम्मद, डिप्टी कमांडेन्ट पवन कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहें।

इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर, रक्षित निरिक्षक मोहन भरावत, निरिक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर व स.उ.नि एस.आर सोलंकी व पुलिस क्रिकेट टीम का योगदान रहा।