NEWS : राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज का मिलन समारोह सम्पन्न, सैकड़ों वाहनों के साथ निकाली विशाल रैली, इन्हें प्रशस्ति पत्र किया समर्पित, पढ़े खबर
राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज का मिलन समारोह सम्पन्न

पिपलिया स्टेशन। गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वाणिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज संगठन भारत का मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। बस स्टैंड पर प्रदेश प्रभारी बालकदास गुरु, नगर अध्यक्ष संजय परमार, दीपक परमार, ओमप्रकाश प्रॉपर्टी डीलर, उमेश बामणिया, हेमंत तथा समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा भव्य मंच बनाकर अध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नागदा बस स्टैंड पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वाणिया ने माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात बस स्टैंड नागदा से उज्जैन की ओर सैकड़ों टू व्हीलर, फोर व्हीलर का काफिला, जुलूस के रूप में रवाना हुआ।
जगह-जगह समाजजनों द्वारा स्वागत मंचों से स्वागत किया गया। जुलूस गुराड़िया घंटे पर पहुंचा, जहां समाजजनों ने सागरमल सोलंकी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। हताई गांव में पालकी में बैठाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ। इसके पश्चात उज्जैन जिले के प्रभारी लाला मकवाना द्वारा बनाए गए मंच पर भव्य स्वागत किया गया और केले से तोला गया। जुलूस के दौरान कई स्थानों पर समाजजनों ने स्वागत किया। चौपाटी पर जिला रतलाम अध्यक्ष गोपालसिंह परमार के नेतृत्व में जावरा-पिपलोदा समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्हेल बस स्टैंड पर डाबला धर्मशाला समिति की ओर से भी भव्य स्वागत किया गया। उन्हेल नगर में मुस्लिम समाज ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष वाणिया का हार्दिक स्वागत किया गया।
जुलूस श्याम मंगल गार्डन पहुंचा, जहां समाज मिलन समारोह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ मंदसौर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामचंद्र वाघेला जावरा, राष्ट्रीय सचिव आर.सी. परमार, राष्ट्रीय सलाहकार अध्यक्ष अर्जुनसिंह हरोड़, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रसिंह डाबी, प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल चौहान, प्रदेश सचिव निलेश गुजराती सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, विभिन्न धर्मशालाओं के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वाणिया को राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज ने प्रशस्ति पत्र समर्पित किया गया, जिसका वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ ने किया।
समाज द्वारा उन्हें समाज की लड़ाई लड़ने के लिए एक चांदी की गदा भेंट की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के पूर्व विधायक बाबूलाल बचेर पूरी कार्यकारिणी एवं टीम के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। मंच पर बाबूलाल बचेर व उनकी टीम का भी अभिनंदन किया गया। समाज मिलन कार्यक्रम में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि समाज की बच्चियों की शिक्षा, रोजगार, सामूहिक विवाह एवं धर्मशालाओं के निर्माण पर अधिक ध्यान दिया जाए। आगामी दिनों में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वाणिया ने बताया कि अब तक उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से समाज के उत्थान हेतु लगभग एक करोड़ बावन लाख रुपए दान स्वरूप दिए हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और समानता का प्रकाश पहुंचाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा “हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। समाज के विकास, शिक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करता रहूंगा। समाज की सेवा ही मेरा धर्म है।” राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ (मंदसौर) ने कहा कि गुजराती बलाई समाज की उज्जैन जिले में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता भागीदारी है और समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी मिलना आवश्यक है। इस अवसर पर मंदसौर जिला अध्यक्ष कमलेश परमार, रतलाम जिला अध्यक्ष गोपालसिंह परमार, उज्जैन जिला अध्यक्ष जगदीश सिडल, धार जिला कार्यकारिणी, इंदौर जिला अध्यक्ष संजय गहलोत, देवास जिला अध्यक्ष सागर अगरवाल, शाजापुर एवं झाबुआ जिला अध्यक्ष राजू धानक सहित विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी उपस्थित रही।