BIG NEWS: नयाखेड़ा फंटे पर लावारिस मिली क्षतिग्रस्त कार, पुलिस ने ली तलाशी, तो खुला ये बड़ा राज, आरोपी के खिलाफ FIR...! पढ़े खबर

नयाखेड़ा फंटे पर लावारिस मिली क्षतिग्रस्त कार, पुलिस ने ली तलाशी, तो खुला ये बड़ा राज, आरोपी के खिलाफ FIR...! पढ़े खबर

BIG NEWS: नयाखेड़ा फंटे पर लावारिस मिली क्षतिग्रस्त कार, पुलिस ने ली तलाशी, तो खुला ये बड़ा राज, आरोपी के खिलाफ FIR...! पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों एवं अवेध शराब तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये है। इसी संदर्भ में नई आबादी थाना पुलिस द्वारा एएसपी गोतम सिह सोंलकी, सीएसपी सतनाम सिह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के कुषल नेतृत्व में दिनांक 09 व 10 अगस्त की मध्य रात्रि दुर्घटना ग्रस्त वाहन से 20 पेटी अवेध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।

 जानकारी के अनुसार दिनांक 9 व 10 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि, नयाखेडी फंटे के पास एक स्विफ्ट कार क्र एमपी.04.ईसी.8569 दुर्घटना गस्त हालत में क्षतिग्रस्त होकर खडी है। जिससे कि राजमार्ग अवरुद्ध हो रहा है, एवं चालक मोके पर से फरार हो गया है। 

सुचना पर पुलिस टीम मोके पर पहुंची। टीम ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमे अवेध अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्रांड की पेटियां होना पाई गई। जिस पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया। जिसके बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा- 279 भादवि व 34 (2) आबकारी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही में जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी ऩई आबादी, सउनि गजानंद शर्मा, प्रआर सुरेश रावत, नरेन्द्र सिह चोहान एवं डायल 100 पायलेट कृष्णा बेरागी का सराहनीय योगदान रहा।