NEWS : नीमच के इस महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का आगाज, रांगोली और वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई शुरुवात, इन छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी, पढ़े खबर
नीमच के इस महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का आगाज

नीमच। स्थानीय अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में महाविद्यालय स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परिसर अध्यक्ष अमन पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां वीणा वादिनी की उपासना के पश्चात कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन युवा उत्सव कार्यक्रम संयोजिका प्रो अपर्णा रे द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसके पश्चात महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रभावती भावसार द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन उद्बोधन प्रदान करते हुए प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित थीम अनुरुप सभी गतिविधियों को सराहते हुए विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के दर्शन से प्रेरणा लेते हुए सदैव आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की उन्होंने उनके विद्यार्थी काल में हुए विभिन्न युवा उत्सव समारोह में सहभागिता से संबंधित अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। दिनांक 14 अक्टूबर को शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम भारत के मांगलिक प्रतीक थीम पर संदर्भित रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता एवं वक्तृत्व कला प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भारतीय एवं पाश्चात्य शास्त्रीय एवं सुगम संगीत गायन एवं वादन श्रेणी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनके परिणाम निम्नानुसार रहे। रांगोली प्रतियोगिता में नेहा दुर्गज ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान दिव्या माली एवं तृतीय स्थान सुनीता भील ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में मानसी शर्मा विजेता रही एवं प्रतियोगिता के विपक्ष में साक्षी पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वक्रृत्व कला में आलिया नूरी खान प्रथम स्थान पर रही एवं दिव्या माली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंस शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोविंद पाटीदार प्रथम स्थान, मानसी शर्मा द्वितीय एवं पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत सुगम संगीत एकल गायन प्रतियोगिता में दिनेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पाश्चात्य गायन प्रतियोगिता में प्रियांशु पवार विजेता रहे। वादन प्रतियोगिता के अंतर्गत परकुशन वादन में प्रथम स्थान तनय सकलेचा ने प्राप्त किया एवं नॉन परकुशन श्रेणी में बांसुरी वादन में तुशारंशु कर्णिक प्रथम रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ. संजय जोशी डॉ. सी.पी पंवार, डॉ. आर सी जैन एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकगण एवं विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक डॉ. जे.सी. आर्य, डॉ यादवेंद्र सिंह सोलंकी, प्रो. आशा जैन, प्रो. चंचल जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सभी विजेता विद्यार्थी अगले चरण में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन में भाग लेकर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नवीन सक्सेना एवं आभार डॉ. रेखा साहू द्वारा व्यक्त किया गया।