BIG NEWS : नीमच जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन एवं मतगणना संपन्न, जिला कलेक्टर एवं एसपी ने सभी को दी बधाई, पढ़े खबर
नीमच जिले में स्वतंत्र
नीमच। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून मंगलवार को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतगणना एवं निर्वाचन संपन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं, मतगणना दलों के अधिकारी कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, जवानों, मीडिया के साथियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर एवं एसपी ने निर्वाचन कार्य में किए गए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वर्पूण कार्य को नीमच जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
मीडिया सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं को सराहा-
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना शा. पी.जी. कॉलेज नीमच पर सम्पन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा मतगणना स्थल पर की। व्यवस्थाओं को सभी ने सराहा। मीडिया सेंटर पर भी मीडिया के साथियों के लिए प्रशासन एवं जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा प्रतिकूल मौसम को देखते हुए की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सभी मीडिया के बंधुओं ने सराहना की है।
उल्लैखनीय है, कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मंगलवार को 4 जून को सुबह 8 बजे से शा. पी.जी. कॉलेज नीमच में मतगणना प्रारंभ हुई। नीमच एवं मनासा की मतगणना 18 राउण्ड, जावद की मतगणना 16 राउण्ड में सम्पन्न हुई। कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, केंद्रीय मतगणना प्रेक्षक अजीज देसाई एवं बी. मलिकार्जुन की उपस्थिति में सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी तरिकें से मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ।