NEWS : CRPF मंदिर प्रांगण में होली की धूम, अधिकारियों एवं जवानों के परिवारजनों का होली मिलन समारोह संपन्न, पढ़े खबर
CRPF मंदिर प्रांगण में होली की धूम

नीमच। रंगों का जीवंत त्योहार होली अपने साथ खुशी, सौहार्द और नवीनीकरण की भावना लेकर आ रहा है। यह शुभ अवसर वसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जो हमारे दिलों को गर्म जोशी और उत्साह से भर देता है।
इस अवसर पर आज दिनांक- 13 मार्च 2025 को 11 बजे सीटीसी CRPF मंदिर प्रांगण में श्रीमती रजनी दत्ता (कावा अध्यक्ष CTC नीमच) द्वारा सभी अधिकारियों एवं जवानों के परिवारजनों के साथ होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। सीआरपीएफ कैंप निवासरत सभी परिवारजनों ने इस महोत्सव पर नृत्य गान तथा रंगारंग कार्यक्रम किए।