BIG NEWS : किराए का नाम, और चोरी किए बर्तन, टैंट व्यापारी ने पिपलियामंडी चौकी पर की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस, पढ़े खबर
किराए का नाम

पिपलियामंडी। नगर में दिन दहाड़े टेन्ट व्यापारी के यहाँ से किराया के नाम से रसोई के बर्तन चोरी हो गया, यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में हुई, व्यापारी ने इसकी शिकायत पिपलियामंडी चौकी पर की है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए है।
आवेदन में बताया कि में जगदीश पिता राधेश्याम उदिया निवासी पिपलियामंडी का निवासी होकर मुझ प्रार्थी की टेंट व बर्तन की दुकाना पुराना गाडी अड्डा, झलेलाल मंदिर के पास श्रीनाथ टेंट स्थित है। दिनांक 09 मार्च 2025 को दोपहर 02 बजे दो व्यक्ति एक ब्लेक रंग की बाइक की लेकर आए और बोले कि हमें पार्टी करना है दो बड़े तपेलों की जरूरत है। एक व्यक्ति ने अपना नाम प्रतीक शर्मा निवासी पिपलियामंडी बताया और कहा कि 10 मार्च 2025 को आपके दोनों पतेले जमा करा देगें। लेकिन 10 मार्च को उन्होंने तपेले जमा नहीं कराए।
सीसीटीवी में भी दोनों के फुटेज आए है, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पा रहे है। मुझे ज्ञात हुआ है कि उक्त दोनों व्यक्ति नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ से भी दोनों इसी तरह तपेले लेकर चले गए। तपेले लेने वाले व्यक्ति ने हमें मोबाइल नं 9406878916 बताए थे। लेकिन उक्त मोबाइल पर कॉल भी नहीं लग रहा है। हमने काफी तलाश की, लेकिन अभी तक तपेले ले जाने वालों का पता नहीं चला है। प्रार्थी के दोनों पतेलों की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। आवेदन के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है।