BIG NEWS: नीमच-मनासा की विशेष पुलिस टीम, सुचना पर यहां दी दबिश, फिर IPL सट्टे पर बड़ा खुलासा, मौके से दो आरोपी पकड़ाएं, ये उपकरण भी जप्त, पढ़े खबर
नीमच-मनासा की विशेष पुलिस टीम, सुचना पर यहां दी दबिश, फिर IPL सट्टे पर बड़ा खुलासा, मौके से दो आरोपी पकड़ाएं, ये उपकरण भी जप्त, पढ़े खबर
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में मंगलवार को संगठित अपराध के तहत चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ विशेष पुलिस टीम बड़ी कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस पर लगाए जा रहे अवैध सट्टे के संबंध में पुलिस को मुखबीर की सुचना मिली थी। जिस पर पुलिस की नीमच-मनासा की विशेष टीम ने ग्राम पालना तलाई स्थित खेत पर घेराबंदी करते हुए दबिश दी। इस दौरान मौके से टीम ने दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने हारजीत का दांव लगाकर रुपयों का लेनदेन करते हुए आईपीएल का सट्टा लिखना बताया गया।
यह आरोपी-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी यशपाल पिता श्यामलाल राठौर (36) निवासी वार्ड न. 05 राम मोहल्ला और नितेश पिता घनश्याम माली (26) निवासी भाटखेड़ी नाका मनासा को पकड़ा।
साथ ही आरोपियों के कब्जे से लाखों के सट्टे का हिसाब, 920 रुपए नगदी, 3 एंड्रॉयड व 2 कीपैड मोबाइल, 2 लीड पेन, 1 सट्टा अंक रजिस्टर एवं दो बाइक जप्त की।