WOW ! नीमच जिले के बेटे कारूलाल ने रचा इतिहास, इस गांव में सरकारी नौकरी वाला पहला युवा, वर्ग तीन में हुआ चयन, हर तरफ खुशी का माहौल, पढ़े खबर
नीमच जिले के बेटे कारूलाल ने रचा इतिहास, इस गांव में सरकारी नौकरी वाला पहला युवा, वर्ग तीन में हुआ चयन, हर तरफ खुशी का माहौल, पढ़े खबर
नीमच। जिले के गांव रातड़िया के होनहार युवा मेघवाल समाज के गौरव कारूलाल मेघवाल का चयन संविदा वर्ग तीन में हुआ है, उनकी कड़ी मेहनत और लगन के चलते कारूलाल को यह सफलता प्राप्त हुई, जिसका श्रेय वे अपने परिजनों को भी देते है।
संविदा वर्ग तीन में शिक्षक के पद पर रहते हुए कारूलाल अपनी सेवाएं देंगे। इस सबन्ध में मंगलवार को जैसे सूची की जारी हुई, तो रातड़िया में खुशी का माहौल निर्मित हो गया। चितपरिचितों ने कारूलाल को उनके निवास पर पहुंच कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
आपको बता दें कि, रातड़िया में यह पहली सरकारी नोकरी है, जो कारूलाल को शिक्षक के रूप में प्राप्त हुई है। राहुल मेघवाल (पत्रकार) के छोटे भाई कारूलाल मेघवाल को उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों तहेदिल बधाई देते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।