BIG NEWS: खबर उज्जैन से, खारपा गांव का स्कूल, शिक्षक तो ठीक, प्राचार्य भी समय पर नहीं पहुंचते, परिसर में लगा गंदगी का अंबार, क्या बच्चों का भविष्य खतरे में, पढ़े तूफ़ान सिंह राजपूत की खबर

खबर उज्जैन से, खारपा गांव का स्कूल

BIG NEWS: खबर उज्जैन से, खारपा गांव का स्कूल, शिक्षक तो ठीक, प्राचार्य भी समय पर नहीं पहुंचते, परिसर में लगा गंदगी का अंबार, क्या बच्चों का भविष्य खतरे में, पढ़े तूफ़ान सिंह राजपूत की खबर

उज्जैन l जिले के ग्राम गांव खारपा में शासकीय हाई स्कूल है, जो कि, कक्षा पहली से दसवीं तक संचालित होता है, यहां स्कूल प्रभारी के रूप में शिक्षक संगीत पदस्थ है, जो की वहां पर 22 साल से प्रिंसिपल का पद ही संभाल रहे हैं, इन्हीं की मनमानी से स्कूल संचालित होने की जानकारी सामने आई है l जब जानकारी मिली, तो मीडियाकर्मी भी यहां पहुंचे, और प्रिंसिपल खुद ही स्कूल समय से करीब एक घंटा देरी से पहुंचे, अन्य शिक्षकों में से भी एक शिक्षिका समय पर आई, और विद्यार्थियों को ज्ञान देने वाला कोई नहीं था, ऐसे में बच्चों के भविष्य का क्या होगा 

रिपोर्टर तूफ़ान सिंह ने जब पड़ताल की, तो सामने आया कि, स्कूल परिसर में ना ही साफ सफाई है, और गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, यहां तक कि, प्राचार्य के ऑफिस तक कि हालत खस्ताहाल हो रही है, 

गांव के सरपंच साहब हुकुम सिंह गुर्जर ने बताया कि, ना तो प्रिंसिपल मैम और ना ही अतिथि टीचर टाइम से आते हैं 11:30 बजे आते हैं, और 3:00 बजे स्कूल बंद करके चले जाते हैं, हम अगर उनको बोलते जाते हैं तो प्रिंसिपल में बोलती है कि मुझे 22 साल हो गए हैं आप हमें मत समझो मैं एक लेडी हूं 22 साल की रोग दबाते हुए किसी की बात नहीं सुनते हैं नाही वहां स्कूल में जो खाना बनता है वह भी सुरक्षित नहीं पाया गया है, इसके बाद वहां पर जो पानी की कमी भी है जो की एक ट्यूबलाइट लगी हुई है मगर प्रिंसिपल में उसको चालू नहीं करने दे रहे हैं 

बताया जा रहा है सरपंच साहब द्वारा कि उसे चालू करने की कोशिश करी मगर मैं अपने मन कर दिया और उसे चालू नहीं करने दिया कि इसका बिल बिजली बिल आएगा वह कौन भरेगा और स्कूल वालों को फ्रंट दिया जाता है और उसके नाम से बिल भी आता है यह सारी प्रिंसिपल मैम के अंदर में रहता है खारपा गांव का स्कूल की हालत बहुत ही बेकार है जितना भी गवर्नमेंट से फंड आया है सब संगीता मैम के अंदर में है जो वहां पर शिक्षा प्रभारी के पद पर हैं और अभी तक स्कूल का कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ है और स्कूल की हालत बिल्कुल गंदी हो रही है और वहां पर अभी तक कोई डेवलपमेंट नहीं है