NEWS नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा पांच दिवसीय श्रावणी मेले का होगा आयोजन, मुख्य अतिथि रहेंगे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, पढ़े खबर
नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा पांच दिवसीय श्रावणी मेले का होगा आयोजन,

रतनगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई कचरू लाल गुर्जर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रावणी मेले का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के मुख्य आथित्य मैं संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता- सांसद महोदय नीमच मन्दसौर जावरा क्षैत्र सुधीर गुप्ता, विशिष्ट अतिथी- जिला अध्यक्ष नीमच पवन पाटीदार, भाजपा. जिला अध्यक्ष नीमच, माननीय गोपाल चारण, अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नीमच श्रीमती जानीबाई शम्भुलाल धाकड़ , विक्रम सोनी भाजपा. जिला महामंत्री नीमच,जिला पंचायत सदस्य नीमच श्रीमती मंजुबाई मांगीलाल भील,
भाजपा जिला महामंत्री नीमच संतोष व्यास, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रतनगढ़/डीकेन जसवंत बंजारा, भाजपा मण्डल महामंत्री रतनगढ़/डीकेन पिंकेष मंडोवरा,मंडल महामंत्री नंदलाल भांभी , अ जा मंडल अध्यक्ष अशोक मेघवंशी अतिथि होंगे। मेला समिति अध्यक्ष श्री मति रेखा गौतम दास बैरागी एवं परिषद के सभी पार्षदों ने नगर की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे ।