NEWS: रावलीकुड़ी घटनाक्रम ने फिर पकड़ा तूल, सर्व समाज के लोग उतरे सड़कों पर, जनपद पंचायत के सामने दिया धरना, SDM कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
रावलीकुड़ी घटनाक्रम ने फिर पकड़ा तूल
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। सोमवार को सुबह 11 बजे से मनासा के जनपद कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर सर्व समाज के लोगो ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। धरने का मुख्य कारण पिछले कुछ दिनो पहले रामपुरा क्षेत्र के रावलीकुड़ी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए पथराव में राजनेतिक षड्यंत्र के तहत बेकसूर पशुपालको को फसाया गया है।
जिन पर पुलिस ने राजनेतिक दबाव मे मिथ्या आरोप लगाते हुवे कई लोगो पर हत्या के प्रयास की धारा 307 में प्रकरण पंजीबद्ध किए। निर्दोष लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाए गए जो कतिथ घटना के समय मौके पर मौजूद नही थे उक्त दर्ज प्रकरण वापस लिए जाए।जनपद पंचायत मनासा के सामने सर्व समाज लोगो ने एकत्रित होकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। वही रेली निकाल लोगो ने मनासा एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय पर पवन बारिया को ज्ञापन सौंपा।