NEWS: मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जारी किया यह आदेश, बंगला बगीचा संघर्ष समिति कल उठाएगी ये बड़ा कदम, क्या बोले एडवोकेट अमित शर्मा, पढ़े खबर

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जारी किया यह आदेश, बंगला बगीचा संघर्ष समिति कल उठाएगी ये बड़ा कदम, क्या बोले एडवोकेट अमित शर्मा, पढ़े खबर

NEWS: मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जारी किया यह आदेश, बंगला बगीचा संघर्ष समिति कल उठाएगी ये बड़ा कदम, क्या बोले एडवोकेट अमित शर्मा, पढ़े खबर

नीमच। नीमच जिले की सबसे पुरानी समस्या बंगला बगीचा समस्या के समाधान में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक तरफ तो कार्यालय कलेक्टर बंगला बगीचा व्यवस्थापन प्रकोष्ठ द्वारा प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन को जिला कलेक्टर द्वारा पत्र लिखा गया एवं कई प्रस्ताव व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु प्रेषित किए गए।

वही दूसरी ओर नीमच नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा 30 मई तक व्यवस्थापन हेतु आवेदन नहीं किए जाने पर लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए विज्ञप्ति प्रकाशित कर बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता के बीच डर एवं भय का माहौल बना दिया गया है। जहां एक और जिला कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अभी किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं हुआ है नीमच नगर पालिका के अधिकारी इस तरीके का बेतुका आदेश कैसे पारित कर सकते हैं ।

यह आदेश जनविरोधी एवं जनता में आक्रोश व्याप्त करने वाला है वहीं दूसरी ओर इस आदेश से पीड़ित जनता के पक्ष में नीमच जिले के जनप्रतिनिधि जिनमें वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तक बोलने की जहमत नहीं उठा रहे हैं यह हमारे जनप्रतिनिधियों की नाकामियों को दर्शाता है, जिससे आमजन के बीच आक्रोश व्याप्त हो रहा है। जिस प्रकार का बेतुका एवं काला कानून पारित कर आम जनता को भारी वित्तीय बोझ के तले दबाते हुए और बेदखली का डर दिखाते हुए बेतुके आदेश पारित किए जा रहे हैं ।

उससे यह स्पष्ट है कि नीमच की जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि अब नीमच जिले में नहीं बचे हैं और जनता को स्वयं अपनी आवाज उठानी पड़ेगी। इस हेतु कल मंगलवार दिनांक 17.5.2022 को बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा दोपहर 1 बजे जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पारित किए गए बेतुके आदेश को वापस लेने एवं बंगला बगीचा क्षेत्र व्यवस्थापन में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने की मांग की जाएगी। सभी पीड़ित बंगला बगीचा वासियों से सहयोग की अपेक्षा है।