NEWS: लायंस क्लब मनासा का पदग्रहण समारोह सम्पन्न, विधायक मारु बोले- सदस्य करें पीड़ित मानवता की सेवार्थ कार्य, पढ़े खबर
लायंस क्लब मनासा का पदग्रहण समारोह सम्पन्न, विधायक मारु बोले- सदस्य करें पीड़ित मानवता की सेवार्थ कार्य, पढ़े खबर
मनासा। लायंस क्लब मनासा की नवीन कार्यकारिणी 2022-23 के लिए नियुक्त पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवीन पदाधिकारियों को पूर्व प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा आबूरोड ने शपथ दिलवाते हुवे बहुत सरल तरीके से उनके दायित्वों से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व प्रान्तपाल लायन अरविंद चतुर उदयपुर ने कहा कि, क्लब में भातृत्वभाव का विकास हो और सेवा गतिविधियों का चयन समुदाय की मांग आधारित हो तो हम जरूरतमंद लोगो की बेहतर सेवा कर पाएंगे। चतुर ने आगे कहा कि, सेवा का क्षेत्र वृहद है, और क्लब पदाधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ गतिविधियों का चयन करें। चतुर ने आगे कहा कि, अंचल में दानदाताओं की कमी नही है। बस आपको उनका विश्वास अर्जित कर सहयोग प्राप्त करना है।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुवे मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि, मैं लंबे समय से क्लब की गतिविधियों को देख रहा हूं कि, क्लब मानव सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन तरीके से काम कर रहा है। इनमें से कई गतिविधियों का मैं स्वयं भी साक्षी भी रहा हूं। मारू ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आप सेवा गतिविधियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात के सुझाव भी देते रहे कि किस प्रकार शासन की योजनाएं जरूरतमंद लोगो तक पहुंचे। इस बात के लिए मैं हमेशा आपका स्वागत करूंगा।
मारु ने आगे कहा कि, आज स्वयंसेवी संगठनों की यह महती जिम्मेदारी है कि, वो इस दिशा में भी कार्य करे कि हम समाज के युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़े विशेषकर नारी शक्ति तो ताकि उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार हो और वो भी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आ सके। इस अवसर पर क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन लोकेंद्र धाकड़ मन्दसौर भी मंचासीन थे।
नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में लायन अशोक मालपानी ने शपथ ग्रहण की, और अपने परिजनों की स्मृति में इकतीस हजार रुपये नेत्र शिविर हेतु क्लब को दान देने की घोषणा की। सचिव के रूप में लायन गिरीश भट्ट, कोषाध्यक्ष के रूप में लायन डॉ अनूप व्यास, उपाध्यक्ष के रूप में लायन प्रकाश झवर एवम लायन श्याम सोनी, टेमर के रूप में लायन प्रशांत शर्मा, टेल ट्विस्टर के रूप में लायन के सी कमरिया एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर के रूप में लायन अश्वीन सोनी तथा वरिष्ठ लायन रमेश मूंदड़ा डॉ राजेश पाटीदार प्रद्युम्न मारु विष्णु सोनी एवम अनूप बम्ब ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निवृतमान अध्यक्ष डॉ राजेश पाटीदार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। सचिव एम के.डे ने सचिवीय प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष महेश राठी ने वर्ष भर का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अंत मे नवनियुक्त अध्यक्ष लायन अशोक मालपानी ने अपने आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा रखी व आभार सचिव लायन गिरीश भट्ट ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लायन नेमीचंद पाटीदार ने किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राजस्थान एवं छतीसगढ़ के मल्टीपल में बेस्ट रीजन चेयरपर्सन चुने जाने पर लायन कैलाश लड़ा निम्बाहेड़ा एवम बेस्ट जोन चेयरपर्सन चुने जाने पर लायन श्री रमेश मूंदड़ा को मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया। अंत मे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गयी। शपथ विधि से पूर्व अतिथियों ने श्री गोवर्धन गोशाला मनासा में गायों को हरा चारा गुड़ व पशु आहार खिलाकर सेवा गतिविधि सम्पन्न की।