NEWS: ''मेरी माटी-मेरा देश'' अभियान, भाटखेडी पंचायत परिसर विशेष कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को दिलाई जागरूकता की शपथ, पढ़े खबर
विद्यार्थियों को दिलाई जागरूकता की शपथ

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। ग्राम पंचायत भाटखेडी द्वारा पंचायत भवन परिसर मे बुधवार को दोपहर 12 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान के तहत कार्य्रकम आयोजित किया गया। जिसमें करीब 9 स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया। कार्य्रकम से पूर्व सभी स्कूली बच्चों ने गांव मे रैली निकाली।
पंचायत परिसर में कार्य्रकम के दौरान शिक्षक कमलेश पाटीदार ने सभी स्कूली बच्चों को जिले सहित राज्य से जुड़ी जानकारी दी। वही वीर शहीद महापुरुषों के इतिहास का वर्णन किया। अंत में नीमच जिले में आगामी 12 अगस्त को होने जा रहे विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन की जानकारी देते हुए रक्तदान के प्रति बच्चो को जागरुक किया व जागरूकता शपथ दिलाई। झंडा वंदन के साथ कार्य्रकम का समापन किया।