NEWS: गांधी जयंती, स्कूल छात्रों ने निकाली स्वच्छता जागरूक रैली, मनासा नगर में दिया ये संदेश, पढ़े खबर

गांधी जयंती, स्कूल छात्रों ने निकाली स्वच्छता जागरूक रैली, मनासा नगर में दिया ये संदेश, पढ़े खबर

NEWS: गांधी जयंती, स्कूल छात्रों ने निकाली स्वच्छता जागरूक रैली, मनासा नगर में दिया ये संदेश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में पूरे देश भर में जगह-जगह कई आयोजन किए जा रहे हैं। वही आज रविवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम भाटखेड़ी में शारदा विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों व स्टाप ने जय घोष के साथ पूरे भाटखेड़ी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जागरूकता संदेश रैली निकाली। 

इस दौरान जगह-जगह सफाई कर जागरूकता संदेश, स्वछता जागरूकता रैली के दौरान, स्वच्छता का करम अपनाओ इसे अपना धर्म बनाओ, के नारे के साथ बच्चों ने लोगों को जागरूक करते हुए कई जगह सफाई अभियान चलाया। इस दोरान शिक्षक रामचन्द पाटिदार स्कूल संस्थापक, ग्राम पंचायत सरपंच मनोज पुरोहित स्कूल स्टाप व बच्चे मौजूद रहें।