BIG BREAKING: जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को किया इधर से उधर, SP सूरज कुमार वर्मा ने जारी किए आदेश, किसे भेजा कहां से कहां, पढ़े इस खबर में

जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को किया इधर से उधर, SP सूरज कुमार वर्मा ने जारी किए आदेश, किसे भेजा कहां से कहां, पढ़े इस खबर में

BIG BREAKING: जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को किया इधर से उधर, SP सूरज कुमार वर्मा ने जारी किए आदेश, किसे भेजा कहां से कहां, पढ़े इस खबर में

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज वर्मा की और से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमे नीमच जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एक से दूसरी जगह भेजा गया है। 

आदेश के अनुसार कार्य. निरीक्षक राधेश्याम परमार को थाना नीमच केंट से प्रभारी, जिविशा नीमच, एसआई ओमप्रकाश रामावत को प्रभारी जिविशा से कंट्रोल रूम नीमच, कार्य. एएसआई जसवंत सिंह को पुलिस लाइन से पुलिस लाइन, संबंध्द शिकायत शाखा, डीपीओ नीमच, कार्य.प्रआर जुल्फेकार खान को पुलिस लाइन नीमच से जिविशा, नीमच, कार्य. प्रआर तेजप्रकाश को जिविशा, नीमच से थाना नीमच सिटी, कार्य. प्रआर नकुलराव को थाना मनासा से पुलिस लाइन संबंध्द कोर्ट मोहर्रिर, मनासा और आरक्षक मंगलेश यादव को पुलिस लाइन नीमच से थाना मनासा भेजा गया है।