BIG NEWS: पेशन-प्रो को किया लॉक, और शादी समारोह में पहुंचा युवक, फिर चोरों की पड़ी नजर, तो पलक झपकते ही गायब की बाइक, शिकायत के बाद नीमच सिटी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

पेशन-प्रो को किया लॉक, और शादी समारोह में पहुंचा युवक, फिर चोरों की पड़ी नजर, तो पलक झपकते ही गायब की बाइक, शिकायत के बाद नीमच सिटी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

BIG NEWS: पेशन-प्रो को किया लॉक, और शादी समारोह में पहुंचा युवक, फिर चोरों की पड़ी नजर, तो पलक झपकते ही गायब की बाइक, शिकायत के बाद नीमच सिटी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

नीमच। शहर में अज्ञात बदमाशों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने जब पुलिस को शिकायत की, तो पुलिस ने भी मामले की जांच को गंभीरता से शुरू कर दिया है। बाइक चोरी की घटना सोमवार शाम की नीमच सिटी थाना क्षेत्र स्थित फयूचर स्कूल परिसर की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार शहर के नीमच सिटी थाना क्षेत्र स्थित चावला कॉलोनी निवासी लालसिंह पिता गोकुल सिंह बीते सोमवार को सिटी रोड़ स्थित फयूचर स्कूल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। लालसिंह ने अपनी बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमजे.6650 को वहीं पार्क भी की, लेकिन जब वह समारोह में शामिल होकर लौटे, तो उन्होंने देखा कि बाइक मौके से गायब थी। फिर लालसिंह और उनके भतीजे प्रथम ने देर रात तक बाइक को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। 

जिसके बाद मंगलवार सुबइ लालसिंह ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत नीमच सिटी थाने में दर्ज कराई, शिकायत के दौरान लालसिंह ने पुलिस को बताया कि बाइक उसके पिता स्वर्गीय गोकुल सिंह पिता रत्नसिंह निवासी चावला कॉलोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक को चूरा लिया। उसकी बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमजे.6650 काले रंग की पेशन प्रो है, और वो हैंडल लॉक भी लगाकर गया था। चाबी भी उसी के पास है। 

लालसिंह की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी हुई बाइक की तलाश गंभीरता से शुरू कर दी है।