NEWS : शनि मंदिर पर स्वर्ण और कलश ध्वजा दंड चढ़ाया, डिगांव चौपाटी पर शनि मंदिर पर लगा भक्तों का तांता, पढ़े खबर
शनि मंदिर पर स्वर्ण और कलश ध्वजा दंड चढ़ाया
मंदसौर। प्रसिद्ध शनि मंदिर पर रविवार को शनि मंदिर पर स्वर्ण और कलश ध्वजा दंड चढ़ाई गई, इस दौरान नगर में धार्मिक वातावरण सा माहौल देखा गया। शांतिलाल सोनी रिंडा के परिवार के द्वारा लाभ लिया गया। इस दौरान शनि मंदिर पर विशेष साज सज्जा की गई, दिन भर मंत्रोच्चार आचार्य मनीष शर्मा के द्वारा यज्ञ संपन्न करवाया गया। जिसके बाद स्वर्ण कलश और ध्वजा दंड चढ़ाई गई।

रविवार को डीगांव में शनि मंदिर पर स्वर्ण और कलश ध्वजा दंड चढ़ाई गई। जिसका लाभ स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल सोनी रिंडा परिवार के द्वारा लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा। इस आयोजन में विशेष रूप से सत्यनारायण सोनी डिगाव अंतरसिंह राजपुत, चिपलाना पं सुरेश जौशी डिगाव, आचार्य मनिष शर्मा डिगाव के सानिध्य में कन्हैयालाल शर्मा गोविन्द शर्मा का रहा। हवन, पूजन पंडितो करवाया गया।
