BIG NEWS: नीमच के इस मैदान में सजेगा राखी का बाजार, इनके लिए शानदार मौका, जिसकी निकलेगी लॉट्री, वो रहेगा जीत में, इस मार्ग को भी मिलेगी यातायात की समस्या से निजात, पढ़े खबर
नीमच के इस मैदान में सजेगा राखी का बाजार
नीमच। विभिन्न त्यौहारों पर विजय टॉकीज चौराहा से फव्वारा चौक तक स्थानीय टैगोर मार्ग पर लगने वाली अस्थाई दुकानों से प्रमुख मार्ग पर होने वाली भीड़भाड़ के कारण यातायात प्रभावित होने की समस्या के निदान एवं टैगोर मार्ग पर त्यौहारों पर व्यवसाय करने वाले अस्थाई दुकानदारों के रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा शहरवासियों को त्यौहार बाजार की सौगात देते हुए स्थानीय जैन भवन के पास मिडिल स्कूल ग्राउड में 13 अगस्त से रक्षा बंधन से संबंधित लगने वाली अस्थाई सभी दुकानों को एक ही स्थान पर लगाने की शुरूआत की जा रही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि, शहर के व्यापारियों द्वारा जिला कलेक्टर व नगरपालिका अध्यक्ष को दिये गये ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित पीआईसी बैठक में निर्णय लिया गया कि, विभिन्न त्यौहारों पर टैगोर मार्ग पर लगने वाली अस्थाई दुकानों को मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में त्यौहार बाजार के रूप में लगाने का निर्णय लिया गया है। यहां दुकानदारों पर किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार न लगाते हुए 20 रूपये प्रतिदिन शुल्क पर 10 बाय 10 की जगह दी जावेगी।
जिसका आवंटन नगर पालिका में आवेदन मंगवाकर लॉट्री द्वारा किया जावेगा। यहां पर प्रकाश, पानी के टेंकर, पार्किंग, शौचालय व सफाई व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जावेगी। इस निर्णय से जहां मुख्य बाजार टैगोर मार्ग पर त्यौहारों के समय आवागमन प्रभावित होने की समस्या से निजात मिलेगी वहीं एक ही स्थान पर त्यौहार संबंधी सभी दुकानें लगाने से त्यौहारी दुकानदारों के रोजगार में भी बढ़ोत्री होगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री वशिष्ठ ने रक्षा बंधन पर टैगोर मार्ग पर अस्थाई दुकान लगाने वाले व्यवसाइयों से नगरपालिका में 12 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी वशिष्ठ ने बताया कि टैगोर मार्ग पर स्थाई दुकानों में लगने वाली त्यौहारी दुकानों के व्यवसायी अगर दुकान के बाहर सामग्री जमाकर अतिक्रमण करते पाये गये तो उनकी सामग्री जब्त कर त्यौहार पश्चात् सामग्री लौटाने के संबंध में नियमानुसार विचार किया जावेगा।