NEWS: ऋषि गौतम जयंती, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज नगर सभा नीमच ने हर्षोल्लास से मनाया पर्व, सकोरों का भी किया वितरण, पढ़े खबर
ऋषि गौतम जयंती, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज नगर सभा नीमच ने हर्षोल्लास से मनाया पर्व, सकोरों का भी किया वितरण, पढ़े खबर
नीमच। नववर्ष गुड़ी पड़वा ऋषि महर्षि गौतम की जयंती का पर्व चेत्र सुदी एकम संवत 2079 दिनांक 2 अप्रैल 2022 को नगर सभा भवन पर बड़ी धूमधाम के साथ सभी नगर सभा सदस्य एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में मनाया गया। प्रातः 7:00 युवक संघ सदस्यों द्वारा भवन परिसर के चारों ओर भगवा झंडा लगाए गए। दोपहर 1:00 बजे से विभिन्न कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम गौतम ऋषि की पूजा अर्चना विधि विधान से पंडित योगेंद्र पुरोहित नगरसभा युवक संघ अध्यक्ष के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ नगर सभा अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र प्रसाद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एड ओ.पी तिवारी एवं सभी सदस्यगण एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में की गई।
तत्पश्चात भवन के हॉल में ही हवन, शिव अभिषेक कर गौतम ऋषि की आरती सामूहिक रूप से सभी सदस्यों द्वारा की गई। इस अवसर पर बच्चों एवं युवकों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें फैंसी ड्रेस गौतम टैलेंट किस्मत का सितारा आदि आयोजित किए गए, साथ ही महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना जोशी के साथ अन्य महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी नगर सभा सदस्यो को मूक पक्षियों के जल के लिए जल पात्र सकोरे का वितरण भी किया गया।
नगर सभा नीमच द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम कोरोना काल में गत 2 वर्षो में अपनों से बिछड़े वरिष्ठ या अन्य सदस्यों के दिवंगत होने से सामूहिक रूप से सभी सदस्यों द्वारा उन्हें शोक श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात इस महामारी के व्यतीत होने के बाद आज जो पित्र पुरुष या मातृशक्ति जिनकी आयु 75 या 75 से अधिक वर्ष है उन सब का सम्मान शॉल, श्रीफल एवम दुपट्टा (उपर्णा) ओढ़ा कर नगर सभा अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र प्रसाद शर्मा एवं महिला मंडल संरक्षक राजकुमारी शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना जोशी भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर नगरसभा युवक संघ अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पुरोहित सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा नगर सभा अध्यक्ष, बृजेन्द्र शर्मा, सचिव दिनेश शर्मा व कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा तीनों का अभिनंदन स्वागत साफा पहनाकर माल्यार्पण किया गया। अगली कड़ी में कोरोना योद्धाओं जिन्होंने कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं मानव मात्र के जीवन दान के लिए की एवं शासन द्वारा जिन्हें सम्मानित किया गया। उन सभी समाज जनों या मातृशक्ति का अभिनंदन सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया। इसी बीच कोरोना काल मे शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षणिक एवम पारमार्थिक ट्रस्ट इन्दौर द्वारा वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षकों का ऑनलाइन सम्मान किया गया। उन्हें सम्मान पत्र दिया गया, उसे इन्दौर से नगरसभा अध्यक्ष द्वारा प्राप्त कर इस अवसर पर रामदयाल जोशी, सत्यनारायण शर्मा एवम राधेश्याम शर्मा को सम्मानित कर प्रदान किए गए।
मेधावी छात्र जिन्होंने गत 2 वर्षों में दसवीं एवं 12 वीं की परीक्षा 80% या अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भी नगरसभा द्वारा प्रशस्ति पत्र वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उक्त सभी कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर डॉक्टर से संजय जोशी द्वारा किया। नगर सभा अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्षों में जिन समाज सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज स्तर के सभी कार्यों में अपनी सेवाएं दी, एवं सहयोग प्रदान किया उनमें सर्वश्री वी के पंडित, सुनील तिवारी, के.के आचार्य, मनीष शर्मा, विनोद कुमार जोशी का भी उपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया। सचिव दिनेश शर्मा द्वारा नगर सभा के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला व सभी का आभार प्रदर्शित किया अंत में सभी उपस्थित सदस्यों एवं मात्र शक्ति आदि ने ऋषि प्रसाद ग्रहण किया, व कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।