NEWS : बड़ी मात्रा में पकड़ाई अवैध कच्ची शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
NEWS : बड़ी मात्रा में पकड़ाई अवैध कच्ची शराब,
नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चौहान के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे, विशेष अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब सहित एक मोटर साईकल को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है,
दिनांक 01.04.2023 की रात्री मेे मुखबिर सूचना मिली, कि टीवीएस मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 44 एमएन 5650 पर एक व्यक्ति 30-30 लीटर की दो कैन बाॅधे हुए, हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर धागडमउ राजस्थान तरफ से आने वाला है, अगर तत्काल पकडा जाए तो सफलता मिल सकती है, सूचना विश्वसनीय होने से एचपी गैस गौदाम के सामने, सिंगोली रावतभाटा रोड, माधवविलास सिंगोली के सामने दबिश देकर आरोपी किशोर पिता वरदीचंद्र खटीक उम्र 40 साल निवासी कोज्या, सिंगोली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की कैनो मे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल वजनी 60 लीटर व एक टीवीएस कंपनी की मोटर साईकल क्रमांक एमपी 44 एमएन 5650 को विधिवत जप्त कर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 45/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है,
अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के संबंध मे आरोपी किशोर खटीक से पूछताछ करते हुए, उसके द्वारा बाबू पिता आत्माराम कंजर निवासी धागडमउ राज से खरीदकर लाना बताया जो फरार है, आरोपी को आज दिनांक को सीजेएम न्यायालय नीमच पेश किया जा रहा है,
जप्त -01. 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रू
02. एक टीवीएस मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 44 एमएन 5650 कीमती 20000 रू
गिरप्तार आरोपी- किशोर पिता वरदीचंद्र खटीक उम्र 40 साल निवासी कोज्या, सिंगोली, सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी केसी चौहान व प्रआर 315 मनोज ओझा व आर 197 विजेश कुमावत की सराहनीय भूमिका रही,