NEWS: CM शिवराज बनाएंगे राणा प्रताप लोक, विधायक परिहार ने की अपील, सर्व समाज पहुंचा भोपाल, ऐतिहासिक पल के बने साक्षी, पढ़े खबर

CM शिवराज बनाएंगे राणा प्रताप लोक

NEWS: CM शिवराज बनाएंगे राणा प्रताप लोक, विधायक परिहार ने की अपील, सर्व समाज पहुंचा भोपाल, ऐतिहासिक पल के बने साक्षी, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 22 मई को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में एलान किया था कि, भोपाल में राणा प्रताप लोक बनेगा। इसी की परिणीति स्वरूप आज 28 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हजारों राजपूत बंधुओ के समक्ष किए अपने वादे को पूरा करने हेतु भोपाल के मध्य स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में साढ़े तीन एकड़ जमीन पर 100 करोड की लागत का भव्य महाराणा प्रताप लोक का निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

इस हेतु नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने नीमच सिटी स्थित अपने निवास पर सर्व समाज की बैठक ली एवं भोपाल में होने वाले इस भव्य एवं ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का आग्रह किया। परिहार ने बताया कि महाराणा प्रताप ने देश की आन बान और शान के लिए अपना महल छोड़ वन वन भटके थे, और सर्वस्व न्योछावर किया था। उन्होंने 17 कोमो को साथ लेकर मुगलों के दांत खट्टे किए थे और मातृभूमि की रक्षा की थी। 

उनके जीवन को दर्शाने वाला महाराणा प्रताप लोक जिसमें उनके संघर्ष एवं साहस को दर्शाते पलों को जीवंत रूप में चित्रित किया जाएगा। साथ ही उनके सहयोगियों के रूप में रहे चेतक, पूंजा भील, गाडौलीया लोहार और उनके सात सहयोगियों के कामों को चित्रित करते हुए स्मारक बनाया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके शौर्य पराक्रम को जान सके। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तकों में उनकी वीरता की कहानी भी पढ़ाई जाएगी। जिससे आने वाली पीढ़ी को उनके साहसिक जीवन से प्रेरणा मिल सकेगी। इस हेतु विधायक परिहार ने समाज जनों से अपील की है कि, वह इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने हेतु भोपाल पहुंचे।