OMG: पहले नाबालिग को दिया शादी का झूठा झांसा, फिर अपहरण हुआ फरार, अब मनासा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी, पढ़े खबर

पहले नाबालिग को दिया शादी का झूठा झांसा, फिर अपहरण हुआ फरार, अब मनासा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी, पढ़े खबर

OMG: पहले नाबालिग को दिया शादी का झूठा झांसा, फिर अपहरण हुआ फरार, अब मनासा पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुन्दरसिंह कनेश तथा एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी की टीम की ने नाबालिग अपहरण मामले में पांच हजार के ईनामी आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि दिनांक 28.01.2022 को ग्राम देवरी खवासा निवासी एक  16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को आरोपी संदीप पिता निर्भयराम परिहार निवासी महागढ़ द्वारा बहला फूसलाकर शादी का झूठा झांसा देते हुए अपहरण कर लिया गया था।

जिस पर थाना मनासा जिला नीमच पर अपराध क्रमांक 45/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। साथ जिला पुलिस कप्तान द्वारा इस पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। जिसे आज दिनांक 15.03.22 को पुलिस थाना मनासा द्वारा पीडि़ता को दस्तयाब कर उक्त अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि. दिवानसिंह, आर . मनोहर भाटी .म.आर . सेफाली पाटीदार , आर . नेनसिह बर्मन , आर. धर्मेन्द्र सोनगरा द्वारा की गई।