NEWS: नीमच जिले में महा रक्तदान शिविर इस दिन, ग्राम देवरी-खवासा में आवश्यक बैठक संपन्न, 17 पंचायतों के सरपंचों सहित ये अधिकारी हुए शामिल, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

नीमच जिले में महा रक्तदान शिविर इस दिन

NEWS: नीमच जिले में महा रक्तदान शिविर इस दिन, ग्राम देवरी-खवासा में आवश्यक बैठक संपन्न, 17 पंचायतों के सरपंचों सहित ये अधिकारी हुए शामिल, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। क्षेत्र के ग्राम देवरी खवासा में बुधवार को सुबह 11 बजे सुदामापुरी धर्मशाला में महा रक्तदान शिविर आयोज़न को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें देवरी खवासा सहित 17 पंचायतों के सरपंच सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ता शामिल हुए। 

कलेक्टर दिनेश जैन के आदेशानुसार नीमच जिले में आगामी 12 अगस्त को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सभी 17 पंचायतों के सरपंच सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणजन को एसडीएम पवन बारिया ने इस अभियान में हर वर्ग के युवा महिलाओ बालिकाओ को शामिल होने लिये अपील की। रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके मकवाना, जनपद सीईओ डीएस मशराम, ब्लड बैंक अधिकारी सत्येंद्र सहित 17 पंचायतों के सचिव सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।