BIG NEWS : भांगी पिपलिया के उदय सिँह की मिली लाश, मामला संदिग्ध, आखिर आख्या पालरा गांव के इस कुए मे कैसे गिरा, नारायणगढ़ पुलिस अब कर रही जाँच, पढ़े ये खबर
भांगी पिपलिया के उदय सिँह की मिली लाश, मामला संदिग्ध, आखिर आख्या पालरा गांव के इस कुए मे कैसे गिरा,
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर जिला मंदसौर पिपलियामंडी: आख्या पालरा गांव के समीप एक दर्दनाक हादसे में भांगी पिपलिया निवासी उदय सिंह पिता शिवसिंह की कुएँ में गिरने से मौत हो गई।

घटना रात्रि की बताई जा रही है।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर नारायणगढ़ थाना पुलिस एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक विजय रामावत, आरक्षक रणजीत सिंह राठौर, पायलट शिवपाल सिंह चूंडावत सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को कुएँ से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कुएँ में गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।