BIG NEWS: श्रेष्ठ पत्रकारिता प्रतियोगिता, 2 से 8 अगस्त जमा होगी प्रविष्ठी, स्पर्धा में श्रेष्ठ पत्रकार होंगे 15 अगस्त को सम्मानित, पढ़े खबर
श्रेष्ठ पत्रकारिता प्रतियोगिता
नीमच। जिला प्रेस क्लब, नीमच के तत्वावधान में श्रेष्ठ पत्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रेष्ठ रहने वाले पत्रकारों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
जिला प्रेस क्लब नीमच के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि, श्रेष्ठ पत्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन 2 श्रेणियों में किया जाएगा, जिसमें समाचार व फोटो ग्राफ के आधार प्रिंट मीडिया के प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, इसी तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिभागियों का भी चयन होगा।
अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि, प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रिंट मीडिया के पत्रकार, कैमरामेन वर्ष 2022-23 में अपने नामजद प्रकाशित 3-3 श्रेष्ठ समाचार व फोटो तथा, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार व कैमरामेन भी चेनल आदि पर प्रसारित अपनी 3-3 खबरों की क्लीप व विडियों प्रविष्ठी के रूप में जिला प्रेस क्लब नीमच के सचिव मनीष चांदना मो. नं. 99260-36674 व विधिक सलाहकार भारतसिंह सोलंकी मो नं. 93007-57319 को व्हाट्सएप या स्वयं मिलकर भी जमा करा सकते हैं। प्रविष्ठी जमा करने सिलसिला 2 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जो 8 अगस्त 2023 तक चलेगा, इसके बाद मिलने वाली प्रविष्ठी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।