BIG NEWS : कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत, सिंगोली में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, इनके इस्तीफे की उठी मांग, क्या प्रदेशभर में छिड़ा ये आंदोलन, पढ़े खबर
कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। प्रदेश के छिंदवाडा जिले में विगत दिनों जहरीले कफ सिरप से 16 मासूम बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर अवस्था में अस्पताल में जीवन के लिये संघर्ष करते हुए भर्ती है। मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर सिंगोली में गुरुवार रात 8 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कफ सिरप की बॉटल हाथ में लेकर कैंडल मार्च निकाला।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मासूम बच्चों की मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके प्रति सांत्वना व्यक्त की है। मासूम बच्चों की इस दुःखद मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती ने 9 अक्टूबर को ब्लाक अध्यक्षों से मुख्यालयों पर नारेबाजी कर केण्डल मार्च निकालते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग का आह्वान किया है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी के नेतृत्व में गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा की मोहन सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग के साथ जहरीले कफ सिरप को बंद करने की मांग कर रहे थे। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कफ सिरप निर्माता कंपनियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च गांधी भवन से प्रारंभ होकर तिलस्वां चौराहा, होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित इंदिरा स्मारक पहुंचा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्च के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, अल्प संख्यक जिला मंत्री आजाद नीलगर, अल्प संख्यक नगर अध्यक्ष मोनू, पार्षद राजेश भंडारी, पार्षद कमल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण विश्नोई, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा झांतला, एम डी मंसूरी झांतला, अजजा ब्लॉक अध्यक्ष अजय मेघवंशी, मंडलम अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, पप्पू ठाकुर, अरविंद विश्नोई, राजकुमार छीपा, निरंजन गिर रजनाती, मेहबूब मेव, नरेश जैन, संदीप नागोरी, राजेंद्र नांदेचा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।