NEWS: सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए विमल पाटीदार, कल पहुंचेंगे जीरन, होगा नगर में भव्य स्वागत, पढ़े खबर
सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए विमल पाटीदार, कल पहुंचेंगे जीरन, होगा नगर में भव्य स्वागत, पढ़े खबर
जीरन। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा में पदस्थ विमल कुमार पाटीदार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है। विमल पाटीदार 17 फरवरी 2003 को सीआरपीएफ में ज्योईन हुए थे 20 वर्ष 5 माह की सेवाकाल में केरल, दिल्ली, मणिपुर, नीमच, आसाम, जम्मू कश्मीर आदि स्थानों पर अपनी सेवाएं दी।
वहीं 5 अगस्त 2020 हवलदार की पोस्ट पर पदोन्नत होकर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पदस्थ किए गए थे। आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होकर 2 अगस्त को सुबह 7 बजे अपने गृह नगर जीरन पहुंचेंगे। नगरवासियों एवं परिवारजनों द्वारा चिताखेड़ा रोड़ स्थित श्री देवनारायण मन्दिर पर सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान की अगवानी कर उनका स्वागत किया जाएगा।
यहा से एक भव्य स्वागत रैली देशभक्ति गीतों और ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी जो मंडी गेट, तहसील कार्यालय, गणपति मन्दिर, नीमच रोड़ होकर पाटीदार मोहल्ला स्थित उनके निवास पहुंचेगी। इस दौरान नगरवासियों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्य स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम पाटीदार धर्मशाला में सुबह 8.30बजे रहेगा।