NEWS : घर से नाबालिग हुई लापता, तो अफजलपुर थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और खौज निकाला बालिका को, महज दो घंटों में मिली सफलता, पढ़े खबर
घर से नाबालिग हुई लापता

मंदसौर। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीना के द्वारा महिला और बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं, जिसके पालन में एएसपी तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि. शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में गठीत स्पेशल टीम को थाना अपजलपुर पर दर्ज अपराध मे अपहर्ता को दस्तयाब करने व अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 15 अक्टूबर 2025 को फरियादी मांगीलाल पिता कन्हैयालाल बागरी निवासी झावल द्वारा थाना अफजलपुर पर अपनी नाबालिग लङकी की गुम होने की रिपोर्ट किया। रिपोर्ट पर थाना अफजलपुर पर गुमशुदगी क्रमांक 55/2025 पंजीबद्ध कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के बचपन बचाओ आंदोलद बनाम भारत संघ रिट पिटिशन क्रमंक- 75/2012 में दिये गये दिशा निर्देशो का पालन में नाबालिक बालक बालिका के गुम होने के प्रकरण को अपरहरण मानकर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान करने के निर्देश के तहत थाना अपजलपुर पर अपराध क्रमांक 195/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पजीबद्ध कर विवेचना में लेकर नाबालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम का गठन कर मात्र 02 घंटे के भीतर नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब किया।
सराहनीय कार्य-
उनि. शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, सउनि भेरुदास बैरागी, प्रआर धीरेन्द्र सिंह, प्रआर अनिता जाट, प्रआर देवेन्द्र सिंह, आर भुपेन्द्र पाटीदार, आर घनश्याम पाटीदार, आर विजय सिंह, आर अरुण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अपील-
मंदसौर पुलिस नाबालिक बालिकाओं /बालकों के परिजनों से अपील करती है कि वे अपनें बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान दे व नाबालिग बालक/बालिकाओ से लगातार संपर्क वाले लोगो पर विशेष निगाह रखे।