NEWS : करने वाला श्याम-कराने वाला श्याम, नीमच के इस क्षेत्र में भव्य संकीर्तन शनिवार को, सजेगा अलौकिक दरबार, मशहूर भजन गायक बांधेंगे समां, पढ़े खबर

करने वाला श्याम-कराने वाला श्याम

NEWS : करने वाला श्याम-कराने वाला श्याम, नीमच के इस क्षेत्र में भव्य संकीर्तन शनिवार को, सजेगा अलौकिक दरबार, मशहूर भजन गायक बांधेंगे समां, पढ़े खबर

नीमच। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल ग्वालटोली द्वारा फाग महोत्सव के उपलक्ष्य में करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम के उद्देश्य के साथ आज 8 मार्च को लालघाटी खेल मैदान पर भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सायं 7:15 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री श्याम बाबा का मनमोहक एवं अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। 

साथ ही श्री श्याम संकीर्तन में देश के प्रसिद्ध भजन गायक गिरिराज महाराज जयपुर एवं कुलदीप अहीर नीमच सहित अन्य कलाकार मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर बाबा की ज्योत जलेगी, छप्पन भोग सजेगा एवं इत्र व फूलों की वर्षा की जाएगी। इस आयोजन को लेकर श्री श्याम परिवार मित्र मंडल ग्वालटोली द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। ग्वालटोली एवं इंदिरा नगर के बीच  स्थित लालघाटी खेल मैदान पर आज बेहतर व्यवस्थाओं के बीच भव्य रूप से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।