NEWS : रतनगढ़ के इस गांव में निकला विशालकाय मगरमच्छ, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, रेस्क्यू कर पकड़ा, और यहां छोड़ा, पढ़े खबर

रतनगढ़ के इस गांव में निकला विशालकाय मगरमच्छ

NEWS : रतनगढ़ के इस गांव में निकला विशालकाय मगरमच्छ, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, रेस्क्यू कर पकड़ा, और यहां छोड़ा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

नीमच। गांव आलोरी में यह रेस्क्यू वनमण्डलाधिकारी एस.के अटोदे के निर्देशन में उप वनमंडलाधिकारी दशरथ अखण्ड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी पी.एल. गहलोत के मार्गदर्शन में दिनांक- 07 मार्च को ग्राम आलोरी में धर्मराज पिता गिरधारीलाल धाकड़ निवासी आलोरी की सूचना पर लोकेंद्र सिंह जगजीत सिंह के खेत में एक मगरमच्छ होने की सूचना मिली। 

जिस पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर बाबूलाल दायना एवं मय दल के खेत पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया तथा सुरक्षित गांधी सागर मैं छोडा। उक्त रेस्क्यू में परिक्षेत्र सहायक ताल बापूलाल दायना, वनरक्षक मदन लाल धनगर, रेसक्यू एक्सपर्ट गजेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार चौहान, जमनालाल धाकड़ सुरक्षा श्रमिक, वाहन चालक राहुल सोनी और अन्य स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।