SHOK SANDESH : प्रभुदयाल गर्ग (कलकत्ता वाले) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शनिवार सुबह होगा देहदान
प्रभुदयाल गर्ग (कलकत्ता वाले) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शनिवार सुबह होगा देहदान

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, श्री प्रभुदयाल जी गर्ग (कलकत्ता वाले) नीमच सिटी रहवासी, सत्यनारायण, हरिप्रसाद (कर सलाहकार) सुभाष, घनश्याम के बड़े भाई, रवि, किरण, संजय, अनिल व प्रमोद के पिताजी, जय प्रकाश, गोपाल, डॉक्टर विपुल, आदित्य के ताउजी का देवलोक गमन आज दिनांक- 7 मार्च 2025 को गोधूलि वेला में 5:18 पर हो गया है।
जिनके पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ लायंस क्लब मेन नीमच के सहयोग से देहदान शनिवार सुबह शासकीय समय अनुसार किया जाएगा।
नोट- उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार वरुण खंडेलवाल द्वारा दी गई है।