BIG NEWS : तमिलनाडु में मिनी गोल्फ राष्ट्रीय स्पर्धा संपन्न, निहारिका परमार ने लहराया परचम, दलौदा पहुंचने पर कुछ यूं किया स्वागत, पढ़े खबर

तमिलनाडु में मिनी गोल्फ राष्ट्रीय स्पर्धा संपन्न

BIG NEWS : तमिलनाडु में मिनी गोल्फ राष्ट्रीय स्पर्धा संपन्न, निहारिका परमार ने लहराया परचम, दलौदा पहुंचने पर कुछ यूं किया स्वागत, पढ़े खबर

दलौदा। गुजराती सेन समाज की होनहार बालिका कु. निहारिका परमार निवासी दलौदा ने तमिलनाडु के सेलम में खेली गई मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्य प्रदेश टीम में सभी वर्गों में कु. निहारिका पिता अनिल परमार व टीम ने ट्रॉफी एवं मेडल प्राप्त किया।

कु. निहारिका परमार की इस उपलब्धि के पश्चात दलौदा आगमन पर दलौदा गुजराती सेन समाज ने श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर से जुलूस के रूप में निहारिका का ढोल धमाकों के साथ पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नगर गुजराती सेन समाज में उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है। निहारिका ने देश भर में मंदसौर जिले व समाज का नाम रोशन किया है। जिस पर गुजराती सेन समाज ने  दिल से आभार माना व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।