BIG NEWS: पिपलियामंडी में सांसद प्रतिनिधि के घर पुलिस की दबिश, आक्रोशित हुए BJP कार्यकर्ता, पहले चौकी का घेराव, फिर गांधी चौराहे पर धरना प्रदर्शन, दो SI लाइन अटैच, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में सांसद प्रतिनिधि के घर पुलिस की दबिश, आक्रोशित हुए BJP कार्यकर्ता, पहले चौकी का घेराव, फिर गांधी चौराहे पर धरना प्रदर्शन, दो SI लाइन अटैच, पढ़े खबर
मंदसौर। पिलियामंडी के गांधी चौराहे पर स्थित सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल के निवास पर पुलिस की दबिश के बाद मामला गरमा गया। भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पिपलियामंडी पुलिस चौकी को घेर लिया। मामला दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है। मामले में विरोध को लेकर शाम तक भाजपा के लोग चौकी के सामने ही डटे रहे।
एसडीओपी टीएस पंवार ने बताया कि सट्टा संचालन की सूचना पर नगर में अयोध्या बस्ती, कृषि उपज मंडी व जनता कालोनी तथा संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी। जनता कालोनी में राजू भांभी के निवास पर दबिश में वह पुलिस को देखकर भाग गया था। पुलिस ने वहां से सट्टे का रिकार्ड व नगदी लीड पेन डायरी आदि जब्त किया।
राजू भांभी के रिकार्ड के आधार पर तलाशी के लिए महिला एसआई व अन्य पुलिसकर्मियों ने सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल के यहां दबिश दी। दबिश में कुछ नहीं मिला, जिसके बाद दबिश से प्रतिष्ठा खराब होने की बात पर सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल नाराज हो गए थे। उनके समर्थन में अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ व पदाधिकारी भी आ गए थे। इस दौरान टीआइ शिवकुमार यादव, नरेंद्र यादव, राकेश चौधरी, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहले चौकी का घेराव किया। जब पुलिस कोई जवाब नही दे पाई, तो भाजपा के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हो गए।
बाद में एसडीओपी टीसी पंवार ने समझाइश देते हुए कहा कि पुलिस शंका के आधार पर कही भी दबिश दे सकती है। जिससे नाराज होकर सभी गांधी चौराहे पर धरने पर बैठ गए, काफी देर तक गहमा-गहमी चली बाद में भाजपा के कुछ पदाधिकारी सभी को समझाकर चौकी लाए, यहां चौकी प्रभारी के कार्यालय के अंदर बंद दरवाजे में कुछ चर्चा हुई और सभी लौट गए, एसडीओपी टीसी पंवार ने मीडिया से चर्चा में बताया कि राजू भांभी के दबिश में जो रिकार्ड जब्त हुआ था। उसी के आधार पर दिलीप गोयल के यहां दबिश दी थी, वहां से कुछ भी नहीं मिला है।
दो एसआई लाइन अटैच-
भाजपा नेता दिलीप गोयल के मकान में सट्टा चलने की सूचना के बाद दबिश देने वाले दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया। मामले में चौकी प्रभारी और महिला एसआई को लाइन अटैच किया गया। शनिवार को पिपलियामंडी पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी के रूप में राकेश चौधरी को पदस्थ किया गया।