BIG NEWS: बाजखेड़ी गांव में युवक ने किया सुसाइड, परिजनों सहित इन्होंने किया थाने का घेराव, शव रख धरने पर बैठे, इन पर लगाया आरोप, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

बाजखेड़ी गांव में युवक ने किया सुसाइड

BIG NEWS: बाजखेड़ी गांव में युवक ने किया सुसाइड, परिजनों सहित इन्होंने किया थाने का घेराव, शव रख धरने पर बैठे, इन पर लगाया आरोप, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर व किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने सोमवार को नाहरगढ़ थाने का घेराव कर दिया। थाने के सामने शव को रख धरने पर बैठ गए, और नारेबाजी की। 

जानकारी के अनुसार बाजखेड़ी गांव निवासी युवक कृष्णपाल सिंह पिता रुघनाथ सिंह राठौर ने सोमवार सुबह 5 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या से परिजन आक्रोशित हो गए, परिजनों का ही आरोप है कि, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने कृष्णपाल सिंह के खिलाफ 5 माह पूर्व 2 क्विंटल डोडाचूरा का केस बनाया था और 23 लाख रुपए भी वसूल किए थे, उसके बाद भी परेशान किया जा रहा था। इससे परेशान होकर ही कृष्णपाल ने आत्महत्या की है।

इधर घटना से आक्रोशित परिजन, समाजजन व किसान बड़ी संख्या में शव को लेकर नाहरगढ़ थाने पहुंचे। थाने के सामने शव को रख नारेबाजी शुरु कर दी। धरने पर बैठे करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर, किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द की मांग है कि, युवक की आत्महत्या के दोषी अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने प्रकरण दर्ज किया जाए, व वसूले गए रुपए वापस दिए जाए। सूचना पर एएसपी गौतम सोलंकी सहित अन्य थानों के पुलिसकर्मी भी यहां पहुंचे, फिर घटना की जानकारी लेकर आक्रोशित परिजनों, धरने पर बैठे किसान नेताओं को समझाने की कौशिश की, लेकिन वे नही माने। अब परिजनों द्वारा लगाएं गए आरोपों में कितनी सत्यता है, इसका खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।