NEWS: आसन की नई तकनीकों से ओतप्रोत रहा शिविर का दूसरा दिन, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने कहां- नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप का शिविर जन उपयोगी, पढ़े खबर

आसन की नई तकनीकों से ओतप्रोत रहा शिविर का दूसरा दिन, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने कहां- नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप का शिविर जन उपयोगी, पढ़े खबर

NEWS: आसन की नई तकनीकों से ओतप्रोत रहा शिविर का दूसरा दिन, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने कहां- नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप का शिविर जन उपयोगी, पढ़े खबर

नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन ग्रीन बेल्ट पर किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन योग गुरु गुणवंत गोयल ने सभी को आकर्षक, स्फूर्तिमय आसनों, प्राणायाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम की हंसी व रावण हांस्य तथा स्वयं की हंसी का अभ्यास करवाया।

नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुवे इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का उचित फ्लेटफॉर्म बताया। गुर्जर ने कहा कि, योगाभ्यास की पद्धति से पहले लोग सैकड़ों वर्षों तक जीवित रहते थे, लेकिन आज मनुष्य ने अपने शरीर को दवाओं पर निर्भर छोड़ दिया है, जब दवाएं धीरे-धीरे शरीर को नष्ट कर देती हैं, तो हमें अपनी प्राचीन पद्धति योग प्राणायाम और साधना को अपनाना चाहिए।

इसी भावना के मद्देनजर घर-घर में योग की अलख जगे, इस हेतु एनएसएसजी का योग शिविर जन उपयोगी साबित होगा। मैं ग्रुप के एडमिन भाई विवेक खण्डेलवाल व पूरी टीम को बधाई देता हूं।

योग शिविर के दूसरे दिन शुरुआत से पूर्व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पप्रोफेसर डॉ. बीना चौधरी व नपा के पथ प्रकाश प्रभारी कन्हैया शर्मा ने करते हुवे ग्रुप के प्रयास व गुरुदेव गुणवंत गोयल की सेवा को प्रशंसनीय बताया गया।

ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि, इस दौरान स्वास्थ्य व योग से जुड़ी प्रश्नोत्तरी का जवाब डॉ. माधुरी चौरसिया, रजिया अहमद, अर्चना तिवारी, बरखा विवेक खण्डेलवाल, रिटायर्ड प्रिंसिपल निर्मला अग्रवाल, गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके डबकरा, दीपक मूंदड़ा आदि ने दिया। अंत मे एलोविरा व आंवला का मिक्स ज्यूस लाभार्थी हेमन्त पाराशर के सहयोग से प्रभारी सदस्य गोपाल पाटीदार के नेतृत्व में वितरित किया गया।