NEWS: सूर्य ग्रहण पर मंदिर और बाजार रहें बंद, ग्लास और एक्सरे से लोगों ने निहारा, मनासा में देखने को मिला ग्रहण का अद्भुत नजारा, तस्वीरें कैमरे में कैद, पढ़े खबर
सूर्य ग्रहण पर मंदिर और बाजार रहें बंद, ग्लास और एक्सरे से लोगों ने निहारा, मनासा में देखने को मिला ग्रहण का अद्भुत नजारा, तस्वीरें कैमरे में कैद, पढ़े खबर
मनासा। दीपोत्सव का उल्लास मनाने के अगले ही दिन अर्थात आज मंगलवार को सूर्यदेव ग्रहण से ग्रसित हुए। इस वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण मंगलवार की देर शाम जिले में 4 बजकर 29 मिनीट से घटित हुवा। वहीं मध्य प्रदेश में इसकी शुरुआत सायंकाल 4:26 बजे से हुई, और यह सूर्यग्रहण 5 बजकर 33 मिनीट तक जिले में देखा गया।
भारत के नागरिकों के लिए इस ग्रहण को समाप्त होते हुए देखना संभव नहीं हो पाया। क्योंकि ग्रहण समाप्ति से पहले ही भारत में सूर्यास्त हो चुका था। सूर्यग्रहण का नजारा अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से चश्मे, एक्सरे व कैमरे की मदद से अलग-अलग समय पर सूर्यग्रहण का नजारा केमरे में कैद किया।
छतों पर चढ़कर लोगो ने कई देर तक सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। सूर्य ग्रहण के दिन सभी मंदिरों के कपाट बंद रहें। सूर्य ग्रहण के पश्चात मंदिरों के कपाट दर्शन हेतु खोले गए।