BIG NEWS : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, अलर्ट मोड पर नीमच नगर पालिका, शहाबुद्दीन बाबा मार्ग पर पहुंची टीम, और छेड़ा सफाई अभियान, बंद पड़ी गुमटियां भी हटाई, पढ़े खबर
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

नीमच। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया की उपस्थिति में नीमच सिटी राठौर पार्क के पास शहाबुद्दीन बाबा रोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग 10 ट्राली कचरा टीचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया।
इस दौरान शहाबुद्दीन बाबा रोड पर रखी गई गुमटियों को भी नगर पालिका द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की मदद से पुरानी नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचाया गया। इस दौरान चोपड़ा व बामनिया ने शहाबुद्दीन बाबा रोड पर बनी नगर पालिका की गुमटी नुमा दुकानों को भी खुला कर देखा और दुकानों की साफ सफाई तथा मरम्मत करवाकर उन्हें उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, पार्षद दुर्गा शंकर भील, कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व विभाग के टेकचंद्र बुनकर, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, स्वास्थ्य विभाग के शुभम उपाध्याय, स्वच्छता निरीक्षक भेरूलाल अहीर, भारत सिंह भारद्वाज, अविनाश घेँघट, गोपाल नरवाले, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्यामलाल घेँघट, ऋषि कलोसिया, संजय बारसे, दिपक सरसवाल, गैंग प्रभारी दीपक गौहर सहित नगर पालिका का स्वच्छता हमला मौजूद था।