BIG NEWS: मृत अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल, अब केंट पुलिस कर रहीं परिजनों की तलाश, अगर आपकों भी हो जानकारी, तो करें इन नंबरों पर संपर्क, पढ़े खबर
मृत अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल, अब केंट पुलिस कर रहीं परिजनों की तलाश, अगर आपकों भी हो जानकारी, तो करें इन नंबरों पर संपर्क, पढ़े खबर

नीमच। शहर के जामा मस्जिद के समीप एक अवैध व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और 108 की मदद से शव को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के परिजनों के संबंध में तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 6.45 बजे शहर की जामा मस्जिद के समीप एक अज्ञात अधैड़ व्यक्ति मृत अवस्था में दिखाई दिया। जिसकी जानकारी राहगिरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही केंट थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़ मौके पर पहुंचे, और एंबुलेंस की मदद से शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि उक्त मृतक जामा मस्जिद के समीप रहकर भीख मांगता था। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई, पुलिस द्वारा उक्त मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। जिस किसी को भी इसके संबंध में जानकारी हो, तो वह तुरंत केंट थाना के टेलिफोन नंबर- 07423-223057 और जिला अस्पताल चौकी पर एएसआई सत्यनारायण 9755603676 से संपर्क करें।