BIG NEWS : पैदल जा रहें व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क पर तमाशा देखते रहे लोग, फिर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस, और राजू को पहुंचाया अस्पताल, ये घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

पैदल जा रहें व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

BIG NEWS : पैदल जा रहें व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क पर तमाशा देखते रहे लोग, फिर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस, और राजू को पहुंचाया अस्पताल, ये घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा-कंजार्डा मार्ग पर भाटखेड़ी के समीप शनिवार दोपहर 01 बजे करीब पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। 

मिली जानकारी अनुसार राजू चौधरी निवासी भाटखेड़ी दोपहर एक बजे करीब मनासा कंजार्डा रोड पर भाटखेड़ी की तरफ पैदल जा रहा था। तभी बारिश के दौरान खांडिया गणेश मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति बारिश में काफी समय से सड़क पर पड़ा रहा। पर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। 

हालांकि राहगीरों ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी समय रहते जननी 108 एंबुलेंस पायलेट पंकज मालवीय व ईएमटी दीपक चौधरी ने राहगीरों की मदद से घायल को मनासा शासकीय अस्पताल पहचाया।