SHOK KHABAR : राधादेवी मंगल का निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज दोपहर 2 बजे
राधादेवी मंगल का निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज दोपहर 2 बजे

नीमच। हमारे भतीजे की धर्मपत्नी एवं गोविन्द, अशोक, युगल, हरीश, पुनीत, रौनक की भाभीजी तथा मनीष की माताजी और निखिल, लावण्य, तुषार की ताईजी व निश्चल, चिन्मय की दादीजी एवं ऋषभ, पीयूष व अर्चित की नानीजी श्रीमती राधादेवी मंगल (धर्मपत्नी गोवर्धन प्रसाद मंगल) का निधन हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 2 बजे हमारे निवास 276, 14/2 विकास नगर (विकासेश्वर मंदिर के पास) नीमच से निकलेगी।
शोकाकुल- बाबूलाल, राजेन्द्र प्रसाद, योगेश कुमार मंगल (बोरखेड़ी वाले)
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है