NEWS: सरपंच उतरे सड़कों पर, विधायक और जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सात दिनों में इन मांगों को पूरा करने की कहीं बात, तालाबंदी की दी चेतावनी, पढ़े खबर

सरपंच उतरे सड़कों पर, विधायक और जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सात दिनों में इन मांगों को पूरा करने की कहीं बात, तालाबंदी की दी चेतावनी, पढ़े खबर

NEWS: सरपंच उतरे सड़कों पर, विधायक और जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सात दिनों में इन मांगों को पूरा करने की कहीं बात, तालाबंदी की दी चेतावनी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। गांव सरकार के मुखिया (सरपंच ) 12 सुत्रीय मांगो को लेकर बुधवार को सडक पर उतरे, जनपद कार्यालय से सरपंच संघ ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विधायक कार्यालय पहुचे। जहां पर विधायक माधव अनिरुध माधव मारू को पहले माला पहनाई उसके बाद ज्ञापन सौपा। 

विधायक को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि हमें काम करने मे भारी समस्यांओ का सामना करना पड रहा है। हमारी मांगो को सरकार तक पहुचाए और निराकरण करे।विधायक ने कहा कि आपकी जो मांगे है उसका मैं समर्थन करता हूं। और जो जॉबकार्ड मे संशोधन करने की मांग है उस समस्या के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर भोपाल की बजाए जिला स्तर पर ही अधिकार देने को कहा है। 

वही अन्य मांगो को लेकर भी बात करके हल करेगे। सरपंच संघ ने जनपद कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल , जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद को भी 12 सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा योजना मे भुगतान को लेकर प्रशासन को डिमांड भेज दी है। राशी आते ही पंचायतो को राशी उपलब्ध करा दी जाएंगी। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, सरपंच प्रतिनिधी मनोहर राठौड, कमल डाबर, मदन उपाध्याय, मनोज पुरोहित सहित सरपंचगण उपस्थित थे।