BIG BREAKING: पास में पड़ी साइकिल, और जंगलों में मिली बुजुर्ग की लाश, कंजार्डा पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों से की पूछताछ, तो हुआ बड़ा खुलासा, पढ़े खबर
पास में पड़ी साइकिल, और जंगलों में मिली बुजुर्ग की लाश, कंजार्डा पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों से की पूछताछ, तो हुआ बड़ा खुलासा, पढ़े खबर
नीमच। जिले के एक गांव के समीप मौजूद जंगलो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, बाद में सूचना मिलते ही कंजार्डा पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटनाक्रम शुक्रवार सुबह करीब 10ः30 बजे का नीमच जिले की कंजार्डा चौकी के ग्राम नवलपुरा का बताया जा रहा है।
ग्राम नवलपुरा के मुख्य मार्ग से लगभग 15 किलोमीटर अंदर जंगलों में एक बुजुर्ग की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही कंजार्डा चौकी प्रभारी हर्षित सावरिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और मामले की जांच शुरू की।
चौकी प्रभारी हर्षिता सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, जांच में मृतक की पहचान लक्ष्मीनारायण पिता रामनारायण सुथार (75) के रूप में हुई है। शिनाख्ती के बाद पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि, बुजुर्ग अपने घर से साइकिल लेकर निकले थे, और गांव के आम रस्ते से करीब 15 किलोमीटर अंदर स्थित बालाजी खेड़े मंदिर जा रहे थे। इसी समय वह बीच रास्ते में रुके, और फिर सम्भवतः भूख-प्यास से उनकी मौत हो गई, उन्होंने अपने परिजनों को भी धार्मिक स्थल घूमने की बात कहीं थी।
जिसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मौका पंचनामा तैयार किया, और पीएम के लिए शव को मनासा अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। हालांकि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।