BIG NEWS : तालाब में गिरा मासूम बालक, डूबने से हुई दर्दनाक मौत, फिर गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला शव, अब रामपुरा पुलिस जुटी जांच में, क्या है पूरी घटना, पढ़े खबर
तालाब में गिरा मासूम बालक

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। थाना क्षेत्र में नगर के बीच स्थित जाम सागर (छोटा तालाब) में शनिवार को एक मासूम बालक अचानक तालाब में जा गिरा, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा को गई, और पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, इब्राहिम पिता मुबारीक निवासी शेखपुरा रामपुरा (09) की घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस सहित नगर के गोताखोर मौके पर पहुंचे, और फिर गोताखोरों ने उक्त बालक को तालाब से बाहर निकाला। जिसके बाद मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय रामपुरा लाया गया। मासूम बालक की डूबने से दर्दनाक मौत होने के पीछे कहीं ना कहीं छोटे तालाब की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिंह लगता नजर आ रहा है।