OMG ! MP में छात्र को मिली तालिबानी सजा, उखाड़ दिए बाल, तो हो गए जख्म, शिक्षक कैसे बना हैवान, और क्या होगी कार्यवाही, पढ़े खबर
MP में छात्र को मिली तालिबानी सजा
डेस्क। छठी कक्षा के एक छात्र को शिक्षक ने इसलिए बेरहमी से पीटा और उसके कान के बाल उखाड़ दिए, क्योंकि वह सामाजिक विज्ञान के अध्याय का नाम नहीं बताया पाया। मामला जवाहर नवोदय विद्यालय पचौर का है। शिक्षक सैय्यद गाजी ने छात्र के बाल उखाड़ दिए और मारपीट की। सहमे छात्र ने घर पहुंचकर माता-पिता को आपबीती बताई। माता-पिता उसे लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को निलंबित करने का आश्वासन दिया।
घटना बुधवार को तब सामने आई, जब छात्र की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। ओड़गड़ी गांव के छात्र ने बताया, शिक्षक ने पहले पीटा, फिर चुलबुली (कान के ऊपर के बाल) को बेरहमी से उखाड़ दिया, जिससे सिर पर जख्म हो गए। जब माता-पिता शिक्षक से जवाब मांगने स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक ने उन्हें धमकी दी कि अगर शिकायत की, तो छात्र का भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस गुप्ता ने बताया कि, वे शासकीय कार्य से बाहर थे और अब मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जो अपनी रिपोर्ट देगी।