BIG NEWS: दो नाबालिग लापता, और दलौदा थाने में FIR...! फिर विशेष टीम का गठन, 24 घंटों में पुलिस की कार्यवाही, क्या बालिकाओं की तलाश पूरी, पढ़े ये खबर

दो नाबालिग लापता, और दलौदा थाने में FIR...! फिर विशेष टीम का गठन, 24 घंटों में पुलिस की कार्यवाही, क्या बालिकाओं की तलाश पूरी, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: दो नाबालिग लापता, और दलौदा थाने में FIR...! फिर विशेष टीम का गठन, 24 घंटों में पुलिस की कार्यवाही, क्या बालिकाओं की तलाश पूरी, पढ़े ये खबर

मंदसौर। प्रदेश स्तर पर गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ‘’आपरेशन मुस्कान’’  के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में  एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं- 198/23 व 199/2023 धारा- 363 भादवि में अपह्रत बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया।

पहला घटनाक्रम- 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को फरियादी ने थाने में रिपोर्ट कराई कि, उसकी बुआ की  नाबालिग बेटी जो फरियादी के गांव ही रहती है। वह शाम को मंदिर जाने बोलकर घर से निकली थी, और वापस घर नही आई। बीती दिनांक- 5 जून को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप. क्र. 198/2019 धारा- 363 भादवि. का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी द्वारा बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर टीम गठित की। अपहृत बालिका की दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर प्रयास किये एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपहृत बालिका की पतारसी की। इसी तारतम्य में मंगलवार को अपहृत बालिका ताल जिला रतलाम से ढुंढकर थाने लाए व परिजनो के सुपुर्द किया।

दुसरा घटनाक्रम- 

जानकारी के अनुसार बुधवार को फरियादी ने थाने पहुंच रिपोर्ट कराई कि, उसकी नाबालिग बेटी को दिनांक- मंगलवार की रात कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप. क्र. 199/2019 धारा- 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। फिर बुधवार को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी द्वारा बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी दलौदा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर टीम गठित की। फिर अपहृत बालिका की दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरंतर प्रयास किया। 

साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपहृत बालिका की पतारसी की। इसी तारतम्य अपहृत बालिका को सुवासरा के पास स्थित वंदे मातरम होटल से ढुंढकर थाने लाए, तथा अपह्ता को उनके परिजनो के सुपुर्द किया। अपहृता के दस्तयाबी कथनो पर प्रकरण में धारा- 366 भादवि का ईजाफा किया गया तथा प्रकरण में आरोपी मुकेश पिता भेरुगिरी गोस्वामी (35) निवासी ग्राम एलची को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी उनि. संजीव सिह परिहार, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान, उनि. पुर्णिमा सिंह, सउनि. प्रमोदसिंह तौमर, नरेन्द्र मकवाना, प्रआर नवनीत उपाध्याय, राकेश शर्मा , रशीद पठान, आशीष बैरागी (सायबर सेल), आरक्षक मनीष बघेल (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।