NEWS: मंदसौर के 30 एनसीसी छात्र सैनिकों का राष्ट्र स्तरीय एडवेंचर कोर्स के लिए चयन, पढ़े खबर
मंदसौर के 30 एनसीसी छात्र सैनिकों का राष्ट्र स्तरीय एडवेंचर कोर्स के लिए चयन,
मंदसौर, 30 एनसीसी छात्र सैनिकों का राष्ट्र स्तरीय एडवेंचर कोर्स के लिए चयन हुआ, जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग स्पोर्ट क्लाइमिंग एसोसिएशन के नेतृत्व में 5 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के निजी स्कूल ट्रूप नंबर 157 के 27 छात्र सैनिक, दलौदा के ट्रूप नंबर 167 के 2 छात्र सैनिक व पीजी कॉलेज में एनसीसी के 1 छात्रा सैनिक ने शिविर में सहभागिता की,
कोर्स के दौरान राेज 10 से 15 किमी पैदल ट्रैकिंग 15 किग्रा वजन के साथ जंगलों, पहाड़ों के मध्य से गुजरेंगे, इसमें रॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग, जिपलाइन, जुमांरिंग, रिवर क्रॉसिंग, के साथ नोट एंड हिचेस, बेस बनाना जैसी अन्य गतिविधियां कर पर्वतारोहण कोर्स के लिए तैयार किया जाएगा, जिला माउंटेनियरिंग एंड स्पोर्ट क्लाइमिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजयसिंह पुरावत ने बताया, जिले से पहली बार नन्हे पर्वतारोही छात्रों का दल जम्मू- कश्मीर एडवेंचर कोर्स के लिए रवाना हुआ,