NEWS : नीमच जिला तंबोली समाज नवयुवक मंडल की आवश्यक बैठक कुकड़ेश्वर में सम्पन्न, सेवा व त्याग के साथ जोड़ने का प्रयास, यहां क्या बोले विधायक माधव मारु, पढ़े खबर
नीमच जिला तंबोली समाज नवयुवक मंडल की आवश्यक बैठक कुकड़ेश्वर में सम्पन्न
कुकड़ेश्वर। तंबोली समाज नवयुवक मंडल जिला नीमच की महत्वपूर्ण बैठक मंगल वाटिका के समीप सांस्कृतिक भवन कुकड़ेश्वर में 14 दिसम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई व वार्षिक योजना अंतर्गत कार्यक्रम रखा गया जिसने मनासा विधायक अनिरुध्द "माधव" मारू, बीजेपी जिला महामंत्री नरेंद्र मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, तंबोली समाज कुकड़ेश्वर के अध्यक्ष राजेश कलवाड़िया, उपाध्यक्ष गोपाल बुंदिवाल, कोषाध्यक्ष रिंकु भानपिया, सचिव पंकज धामनियां सह सचिव सोनू भानपिया व तंबोली समाज नवयुवक मंडल जिला नीमच के जिलाध्यक्ष महेश मोनु मोदी मंचासीन थे। उपस्थित अतिथियो का केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत, नवयुवक मंडल के पदाधिकारियो द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में तंबोली समाज नवयुवक मंडल के उद्देश्यों पर व आगामी जनवरी माह में नववर्ष मिलन समारोह एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मनासा में आयोजित किया जाएगा व वर्ष 2026 में तंबोली समाज में नवयुवक मंडल द्वारा विभिन्न आयोजन की रूप रेखा तैयार की जा रही के सम्बंध में व मनासा विधायक अनिरुध्द माधव मारू द्वारा तंबोली समाज कुकड़ेश्वर के लिए हर सम्भव सहयोग किये जाने पर, विधायक मारू का, जिलाध्यक्ष महेश मोनु मोदी ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। वंही कार्यक्रम में नरेंद्र मालवीय ने तंबोली समाज के संगठन व जिला स्तरीय प्रयासों की सराहना की। कुकड़ेश्वर तंबोली समाज अध्यक्ष राजेश कलवाड़िया व रिंकु भानपिया ने भी समाज के नवयुवक मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए विधायक अनिरुध्द माधव मारू द्वारा तंबोली समाज को डोम शेड में विधायक निधि से राशि स्वीकृत के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विधायक माधव मारू ने तंबोली समाज को एक मेहनती व शांत समाज बताते हुए, पान की पारम्परिक खेती के लिए मोडिफाई होने व नवाचार करके पान की खेती करने की बात रखी व नवयुवक मंडल के द्वारा तंबोली समाज सेवा हेतु आगे आने पर बधाई देते हुए कहा कि समाज को हम देना सीखे, समाज से लेने की मनसा न रखे। समाज मे सेवा भाव व त्याग की भावना से समाज को जोड़ने के काम करे। विधायक मारू ने नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष महेश मोनु मोदी की कार्यकुशलता व ऊर्जा के लिए उपस्थित युवाओं से कहा कि आप महेश मोनु मोदी की ऊर्जा का स्तेमाल, समाज उत्थान हेतु करे व हर सम्भव सहयोग करने की बात विधायक अनिरुध्द मारू ने ऊक्त कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता राहुल पीपलीवाल एवं आभार जिला कार्यालय प्रभारी शुभम धामनिया ने व्यक्त किया
